GhanshyamGupta
Part of Article - GhanshyamGupta
नाम : घनश्याम गुप्ता
पद : भाजपा पार्षद, विजयनगर वार्ड 33 (कानपुर)
नवप्रवर्तक कोड़ : 71183634
जीवन परिचय
राजनीति क्षेत्र से जुड़कर व अपने कार्यों के द्वारा समाज को बेहतर बनाने की
दिशा में प्रयासरत घनश्याम गुप्ता का युवावस्था से ही सामाजिक कार्यों की ओर
रुझान रहा है. वह वार्ड 33, विजयनगर से पार्षद के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. कानपुर कार्यक्षेत्र में कार्य कर रहे घनश्याम गुप्ता अपने क्षेत्र के विकास के साथ-साथ सामाजिक
कार्यों में भी अपना योगदान अंकित करते रहे हैं.
राजनीतिक पर्दापण -
वर्ष 1992 से सक्रिय राजनीति का हिस्सा बन भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले घनश्याम गुप्ता संगठन को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं. भाजपा पार्टी के अंतर्गत विभिन्न पदों पर रहते हुए, उन्होंने सर्वप्रथम पंचायती
राज प्रकोष्ठ में कार्यकारिणी सदस्य के रूप में पदभार संभाला. इसके उपरांत
उन्हें कानपुर क्षेत्र में सहायता एवं सहयोग प्रकोष्ठ के सदस्य के रूप में चयनित
किया गया.
इसके बाद उन्हें जिला कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं
देने का अवसर प्राप्त हुआ और वर्तमान में वह विजयनगर क्षेत्र में पार्षद पद पर अपने
...